एक और किसान ने की आत्महत्या
लोगों की थाली में अन्न देने वाला अन्नदाता अपनी परेशानियों से नहीं उबर पा रहा और कितने ही किसान आर्थिक तंगी से थक हार कर मौत को गले लगा रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है जहां एक और किसान ने परेशानियों से उबरने के लिए मौत का रास्ता चुन लिया. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नीता शिवहरे की रिपोर्ट.