देश में लैंगिक समानता का बुरा हाल


 

देश में लैंगिक समानता के मुद्दे पर मात्र चार राज्य ही खरे उतर पाएं हैं. सबरीमला जैसे विवाद के बावजूद केरल में लैंगिक समानता का स्तर काफी उच्च रहा है. इसके अलावा सिक्किम,अंडमान -निकोबार और चंडीगढ़ में लैंगिक समानता का स्तर काफी अच्छा रहा है.


वीडियो