दिल्ली के गुरुद्वारों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन


 

‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के इस्तेमाल पर रोक के बाद अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक कर रही है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने गुरुद्वारों में प्लास्टिक के बर्तनों और थैलों के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का फैसला किया है. प्लास्टिक से बनी प्लेट, कटोरियों और ग्लास का इस्तेमाल बंद कर ईंख और धान के छिलके, साथ ही कागज से बने प्लेट, चम्मच, ग्लास का इस्तेमाल शुरू हो गया है. इस मुद्दे पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के परचेज कमेटी के चेयरमैन रमिंदर सिंह स्विटा से खास बातचीत की संवाददाता प्रशांत त्यागी ने.


वीडियो