जागरूक बनें, पराली जलाने से बचें


 

धान की कटाई शुरू होते ही पराली जलाने के मामले सामने आने लगे हैं. इससे एक बार फिर हवा की क्वालिटी खराब होने का खतरा खड़ा हो गया है. इससे निपटने के लिए सरकारें जहां निगरानी से लेकर सब्सिडी पर पराली निपटाने की मशीनें देने की कोशिशें कर रही हैं वहीं खेती विरासत मिशन जैसे एनजीओ किसानों को जागरूक कर इस समस्या को सुलझाने में जुटे हैं. सुनिए पराली जलाने से उपजी धरती की पीड़ा को बयां करता ये गीत.

साभार – खेती विरासत मिशन
गीतकार – गुरुदेव सिंह सैनी
गायक – अर्शदीप अर्श


वीडियो