कॉरपोरेट्स का कर्ज राइटऑफ करने पर बड़ा खुलासा


 

सरकार कार्पोरेट्स के कर्ज को राइटऑफ करने को कर्जमाफी मानने से इनकार कर रही है लेकिन आरटीआई से ये बात सामने आई है कि बैंक बट्टे खाते में डाले जाने वाले कर्ज का केवल दस फीसदी हिस्सा ही वसूल कर पाते हैं यानी बट्टे खाते में डाली गई नब्बे फीसदी कर्ज की रकम कभी वापस ही नहीं आती है. सवाल है कि जब कॉरपोरेट्स को ये सुविधा मिल रही है तो किसानों को क्यों नहीं?


वीडियो