बीजेपी नेता अंडे की आड़ में साध रहे हैं निशाना


 

मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी बाल दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी में बच्चों के बीच पहुंची. यहां उन्होंने बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया. प्रदेश की आंगनबाड़ियों में अंडा दिए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद प्रदेश से कुपोषण खत्म करना है इसलिए बच्चों की सेहत को देखते हुए आंगनबाड़ियों में भोजन में अंडे को शामिल करने का प्रस्ताव लाया गया था लेकिन जरूरी नहीं की सभी बच्चे अंडा खाएं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों में सभी जाति और धर्म के लोग आते हैं इसलिए सभी के लिए अंडा जरूरी नहीं होगा वही बीजेपी ने अंडे को अहम मुद्दा बना लिया है. मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के मुताबिक मध्य प्रदेश एक शाकाहारी राज्य के रूप में जाना जाता है लेकिन आंगनबाड़ियों में अंडा बांटकर बच्चों को मांसाहारी बनाने की कोशिश हो रही है.


वीडियो