प्रज्ञा पर बीजेपी का मौन


 

चुनावी शोर खत्म हो गया है. प्रज्ञा सिंह भोपाल से जीत भी गईं लेकिन शोर और जोश में दिए नाथूराम गोडसे को देशभक्त वाला बयान प्रज्ञा का या यूं कहें कि बीजेपी का पीछा नहीं छोड़ रहा है. अमित शाह के प्रज्ञा को मिले नोटिस का जवाब देने की दस दिन की मियाद खत्म हो गई है. अब प्रदेश बीजेपी इस मामले में गोलमोल जवाब दे रही है तो कांग्रेस कह रही है कि जनता के बीच गलत संदेश ना जाए इसलिए सिर्फ दिखावा किया गया था. भोपाल से कौशल किशोर चतुर्वेदी की रिपोर्ट.


वीडियो