लुधियाना जेल में खूनी संघर्ष
पंजाब की लुधियाना जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक कैदी की मौत हो गई. 30 से ज्यादा कैदी घायल हुए हैं. कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. कैदियों की जेल तोड़कर भागने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. कैदियों ने जेल में जमकर बवाल किया. जेल के एक हिस्से में आग भी लगा दी. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं. लुधियाना के डीसी को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.