पत्रकारों के हालात पर लिखी किताब का विमोचन


 

देश में पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले और दिन ब दिन पत्रकारों के लिए मुश्किल होते कामकाजी हालात पर दिल्ली में एक किताब का विमोचन हुआ. पत्रकारों पर 2000 से 2018 तक हुए हमलों की स्टडी का लेखा जोखा ‘साइलेंसिंग जर्नलिस्ट्स इन इंडिया ‘ का विमोचन दिल्ली प्रेस क्लब में हुआ. स्टडी के मुताबिक इस दौरान करीब 65 पत्रकारों को उनके लेखन और काम की वजह से जान गंवानी पड़ी. इसमें सबसे ज्यादा 12 मामले उत्तर प्रदेश में सामने आए. इस किताब की प्रस्तवना वरिष्ठ पत्रकार और द सिटीजन की संस्थापक संपादक सीमा मुस्तफ़ा ने लिखी है. प्रशांत त्यागी की रिपोर्ट.


वीडियो