पूर्ण बजट लाना गलत
अभी इस पर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एनडीए सरकार लेखानुदान पास कराएगी या अगले एक फरवरी पूर्ण बजट पेश करेगी? मगर लोक सभा के पूर्व महासचिव और संसदीय मामलों के जानकार पी.डी.टी. अचारी का कहना है कि अगर सरकार पूर्ण बजट पेश करती है तो ऐसा करना गलत होगा।