CAA विरोध: पेंटिंग्स और नारे बने हथियार


 

दिल्ली के जामिया में जहां एक तरफ सीएए-एनआरसी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है. यहां कई छात्रों का समूह अलग अलग तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. छात्र दीवारों पर पेटिंग और नारों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोशिश ये है कि जो भी जामिया से निकले वो उनकी लड़ाई को जान सकें, समझ सकें, और उनके साथ आ सके. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में चल रहे प्रदर्शन में आज पब्लिक गेदरिंग की कॉल दी गई है. ‘जामिया चलो’ के नाम से आज दिल्ली विश्विद्यालय, AMU, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, JNU, AIIMS जैसे शैक्षणिक संस्थाओं के साथ साथ तमाम वकील, थिअटर आर्टिस्ट, सिविल सोसाइटी के लोग पहुंच रहे हैं. जायजा लिया संवाददाता शशांक पाठक ने.


वीडियो