कारवां मैग्ज़ीन ने अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल पर उठाए सवाल


 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल के मामले में कारवां मैग्जीन ने बड़ा खुलासा किया है . कारवां मैग्जीन का दावा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के छोटे बेटे विवेक डोभाल केमैन द्वीप में एक हेज फंड चलाते हैं. कारवां का ये भी दावा है कि इसकी शुरुआत नोटबंदी के महज 13 दिन बाद हुई थी. कारवां के मुताबिक विवेक डोभाल का कारोबार उनके बड़े भाई शौर्य डोभाल द्वारा चलाए जा रहे कारोबार से जुड़ा है.


वीडियो