डूंगरपुर में बढ़े केस तो वहीं राज्य का रिकवरी रेट हुआ बेहतर
डूंगरपुर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. डूंगरपुर में 31 केस सामने आए गहैं और सोमवार से लगातार डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि यहां प्रवासियों की वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वहीं राज्य सरकार का दावा है कि राज्य में कोरोना से ठीक हो रहे लोगों का रिकवरी रेट 57 फीसदी है यानि सरकार का दावा है कि ये दूसरे राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.