सोनिया गांधी के सामने चुनौतियां
कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से सोनिया गांधी लगातार सक्रिय हैं. सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक हुई. इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने और तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. हरियाणा में पार्टी में चल रहे अंदरूनी घमासान को काबू में करना बड़ी चुनौती बना हुआ है वहीं कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर में पर्यटन का सीजन है. केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए गलत समय चुना है. बिलाल सब्जवारी की रिपोर्ट.