अंकगणित पर केमिस्ट्री भारी!
लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद दोबारा सत्ता संभालने से पहले पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सियासी पंडितों को ये मानना पड़ा कि अंकगणित पर केमिस्ट्री भारी पड़ी है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बनारस की जनता ने मुझे जिताया. नामांकन भरने के बाद मुझे सीधे चुनाव जीतने के बाद ही बुलाया.