हार पर मंथन
एक जून को लोकसभा में नेता चुनने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई गयी है. बैठक में हार की समीक्षा के साथ-साथ मौजूदा हालत पर मंथन किया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस ने अगले एक महीने तक प्रवक्ताओं को टीवी चैनलों की डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद से कांग्रेस में मायूसी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. हालांकि CWC राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को नामंजूर कर चुकी है.