बेमौसम बारिश, बर्फबारी, ठंड या फिर तेज गर्मी, ये सब सोना उगने वाली मिट्टी, जल, वनस्पति और पशुओं पर असर डाल रही है। आने वाले समय में मौसम की वक्त-बेवक्त करवट खेती और किसानों को बेहाल कर सकती है।