पहाड़ों से मैदान तक शीतलहर का कहर
पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है. समूचा उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है. केदारनाथ धाम में कई घंटों तक हुई बर्फबारी से 6 इंच तक की बर्फ जम गई और बर्फीली हवा चल रही है . इसके साथ ही केदारनाथ का तापमान माइनस 4 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में भी बर्फबारी होने के कारण आधा फीट तक की बर्फ जम गई. चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी भारी बारिश हुई .