कांग्रेस ने दिया केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ धरना


 

भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ धरना दिया और नारेबाजी की. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की आर्थिक नीतियों जैसे नोटबन्दी, जीएसटी और रेरा जैसे कानून से देश में बेरोजगारी बढ़ी है. आज सभी वर्ग परेशान है. मजदूर से लेकर किसान और किसान से लेकर व्यापारी तक सभी आर्थिक मंदी का शिकार हैं. कांग्रेस का यह भी आरोप लगाया कि कि केंद्र की मोदी सरकार मध्य प्रदेश सरकार और साढ़े सात करोड़ जनता के साथ भेदभाव कर रही है.


वीडियो