कांग्रेस में इस्तीफों का दौर


 

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे की पेशकश का दौर चल रहा है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बाद झारखंड, पंजाब और असम कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफे की पेशकश की है. इस्तीफों के इस दौर में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल ने राहुल गांधी से मुलाकात की. हार की जिम्मेदारी लेते हुए खुद राहुल गांधी भी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. हालांकि CWC की बैठक में राहुल के इस्तीफे की पेशकश को सर्वसम्मति से नामंजूर कर दिया गया था.


वीडियो