सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को झटका
गुजरात में राज्य सभा की 2 सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने की कांग्रेस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने चुनाव की अधिसूचना जारी होने के चलते दखल देने से मना कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्मृति ईरानी के लोकसभा सदस्य चुने जाने से दोनों सीटें खाली हुई हैं. चुनाव आयोग के अलग-अलग उपचुनाव कराने के फैसले से बीजेपी के दोनों सीटें जीतने की उम्मीद बढ़ गई है. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर और माथुरजी ठाकोर ने आज गांधी नगर में राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. दिल्ली से गोपाल कृष्ण के साथ बिलाल सब्ज़वारी की रिपोर्ट.