देश भर में सबसे ज्यादा है कोरोना का रिकवरी रेट
राजस्थान में आज दोपहर तक 83 नए मरीज मिले. जयपुर में 13, चित्तौड़गढ़ में 16 और पाली में 7 नए मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना पोजेटिव मरीजों की कुल तादाद 3400 पहुंच चुकी है. 1740 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. कोरोना का रिकवरी रेट यानि ठीक होने की दर 50 फीसदी से ज्यादा है. राजस्थान में अब तक 1,45,510 सैंपल लिए जा चुके है. सिर्फ 2280 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.