कोलकाता में सीपीएम की रैली


 

सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाली वाममोर्चा की आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली है। ये वही जगह है, जहां 19 जनवरी को ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को जुटाकर रैली की थी। लेकिन, उसमें वाममोर्चा शामिल नहीं हुआ था। दरअसल, सीपीएम पश्चिम बंगाल में खुद को ममता का विकल्प मानता है। ऐसे में ममता की रैली के मुकाबले ज्यादा भीड़ जुटाकर सीपीएम अपनी ताकत दिखाना चाहता है। सीपीएम की राज्य इकाई के सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कहा, ‘‘हम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और केन्द्र में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का आह्वान करेंगे। इस देश के लोग मोदी सरकार से परेशान हो चुके हैं और वे बदलाव चाहते हैं।’’ वाम मोर्चा में सीपीएम, आरएसपी, सीपीआई और फॉरवर्ड ब्लॉक समेत 10 पार्टियां शामिल हैं। आज की रैली में वाम मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी मुख्य वक्ताओं में शामिल है।


वीडियो