बैंक में जमा राशि पर खतरा


 

देश के बड़े निजी बैंक एचडीएफसी के एक ग्राहक की पासबुक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
होने के बाद बैंक को सफाई देनी पड़ी है. बैंक ने उस तस्वीर पर मुहर लगाई है जिसमें लिखा है कि बैंक अगर बंद हुआ तो खाते में जमा ग्राहक की रकम का अधिकतम एक लाख रुपये ही इंश्योरेंस के जरिए वापस दिया जाएगा,वो भी लिक्विडेटर के जरिए. HDFC बैंक ने अपनी सफाई में ये भी कहा कि RBI की 22 जून 2017 की गाइडलाइंस के तहत सभी शिड्यूल्ड बैंकों के लिए डिपॉजिट इंश्योरेंस और उसकी लिमिट से जुड़ी जानकारी अपनी पासबुक में प्रमुखता से छापना जरूरी है. पहले से जारी जिन पासबुक में ये जानकारी छपी हुई नहीं है, उन पर मुहर लगाकर जानकारी दी जा रही है.


वीडियो