चुनावी बॉन्ड को लेकर पीएम मोदी से बयान की मांग


 

चुनावी बॉन्ड पर संसद में आज भी जबर्दस्त हंगामे के आसार हैं. संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही कांग्रेस के सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहें हैं. सांसदों ने चुनावी बॉन्ड पर पीएम मोदी से संसद में बयान देने की मांग की है. कल शून्यकाल में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और चुनाव आयोग के ऐतराज के बावजूद चुनावी बॉन्ड जारी किए गए. उन्होंने कहा कि ये स्कीम सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए थी लेकिन 2018 के केरल विधानसभा चुनाव से पहले इसे बदल दिया गया. वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसे घोटाला करार दिया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश को लूटा जा रहा है.


वीडियो