चिन्मयानंद के खिलाफ प्रदर्शन


 

शाहजहांपुर की लॉ स्टूडेंट के साथ यौन शोषण के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. दिल्ली के अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत भले ही बढ़ा कर 16 अक्टूबर तक कर दी गई हो लेकिन लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है की जांच ईमानदारी से नहीं हो रही है. छात्रों का कहना है कि जो धाराएं चिन्मयानंद के खिलाफ लगी हैं वे बहुत कमजोर हैं और उनका रेप जैसे संगीन मामले से कोई लेना देना नहीं है. छात्रों का आरोप है कि केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने पूरे मामले की ईमानदारी से जांच और चिन्मयानंद के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. इमरान खान की रिपोर्ट.


वीडियो