दिल्ली में तेलंगाना को लेकर प्रदर्शन


 

दिल्ली में तेलंगाना हाऊस के समक्ष तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी प्रदर्शन यानि टीएसआरटीसी के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं राज्य में यूनियनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि कड़े कानून के चलते आंदोलनरत हजारों कर्मचारी खुद ही बर्खास्त हो गए हैं. निगम के करीब 50 हजार कर्मचारियों के काम का बहिष्कार करने और सरकारी बसों के सड़कों से नदारद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टीएसआरटीसी के कर्मचारी संघ और विभिन्न कर्मचारी संघ पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस मामले पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपना रखा है और साफ कर दिया है कि आरटीसी का सरकार में विलय नहीं होगा. इमरान खान की रिपोर्ट.


वीडियो