विरोध के बावजूद बिल पास कराने की तैयारी में सरकार


 

जबरद्सत विरोध के बावजूद मौजूदा सत्र में ही नागरिकता संशोधन बिल को पास कराने की फिराक में सरकार है. इसके पहले कल मोदी कैबिनेट ने बिल को मंजूरी दे दी. इस विधेयक के पास होने के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के गैर मुस्लिमों यानी हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और इसाई को भारतीय नागरिकता देने में आसानी होगी. मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल में इसी साल जनवरी ने इस विधेयक को लोकसभा में पास करा लिया था. लेकिन विपक्षी दलों के विरोध के कारण राज्यसभा में अटक गया था.


वीडियो