उजड़ रहे संतरे के बाग


 

नागपुर को ऑरेंज सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां के संतरे अपने रसीलेपन और मिठास के लिए जाने जाते हैं लेकिन बेहिसाब गर्मी और सूखे के प्रकोप से ये पेड़ बेजान हो रहे हैं. संतरा उगाने वाले किसान जैसे-तैसे इन्हें बचाने में लगे हैं. नागपुर से विजय दिघे की रिपोर्ट.


वीडियो