श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी


 

कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा का स्नान आज है.गंगा में डुबकी लगाने के लिए देश के कईं जगहों से श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे हैं. ये स्नान साल का अखिरी स्नान पर्व है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा का स्नान मुसल योग और भरणी नक्षत्र में हो रहा है. कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रमा साल के सबसे तेज प्रकाश से चमकते हैं. मान्यता है कि आज के दिन चंद्रमा से नदियों में अमृत की बरसात होती है. इस लिए गंगा समेत पवित्र नदियों में नहाने से पुण्य मिलता है.


वीडियो