रुक नहीं रहा किसानों की खुदकुशी का सिलसिला


 

देश के ज्यदातर किसान भारी कर्ज़ में हैं लेकिन क्या कर्जमाफी और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं किसान आत्महत्या रोकने में कामयाब साबित हुई हैं जवाब है नहीं. इस तरह की तमाम योजनाओं के लागू होने के बाद भी किसानों की खुदकुशी का सिलसिला जारी है.


वीडियो