कम समय में फलने वाली खजूर की प्रजाति


 

राजस्थान के जोधपुर में कहावत है कि खजूर की खेती करने वालों को फल खाने के लिए ऊपर की ओर देखना पड़ता है यानी की खजूर का पेड़ लगाने पर फल 10 वर्ष बाद लगेगा लेकिन वैज्ञानिकों ने इस कहावत को गलत साबित कर दिया है. राजस्थान के जोधपुर से योगेश दवे की रिपोर्ट.


वीडियो