सड़क पर DU के शिक्षक


 

दिल्ली विश्वविद्यालय में 28 अगस्त को जारी एक सर्कुलर के खिलाफ शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की अगुवाई में जुटे इन शिक्षकों ने डीयू में जमकर नारेबाजी की, मार्च किया और सर्कुलर की कॉपी को जला कर अपना विरोध और गुस्सा दर्ज कराया. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के इस सर्कुलर से डीयू में पढ़ा रहे करीब साढ़े चार हजार एडहॉक शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक रही है. एक एडहॉक शिक्षक की नियुक्ति चार महीने के कांट्रेक्ट पर होती है. विवाद सर्कुलर जारी करने में एकेडमिक काउंसिल और स्टैंडिंग कमेटी की सहमति पर भी है. शशांक पाठक की रिपोर्ट.


वीडियो