कोरोना से फीकी पड़ी ईद की रौनक
आज देश में ईद मनाई जा रही है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ईद की रौनक फीकी पड़ गई है. चंडीगढ़ में भी सभी मस्जिद कोरोना संक्रमण के चलते बंद हैं. ऐसे में सभी को घरों में नमाज अदा करने की हिदायत दी गई. जायजा लिया हमारी संवाददाता ईशा ठाकुर ने.