सभी वीवीपैट पर्चियों का मिलान जरूरी- नवप्रभात
उत्तराखण्ड के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने प्रेस कांफ्रेंस में मौजूदा चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से ईवीएम बदलने की शिकायतें सामने आ रही हैं. पत्रकार और विपक्ष के नेता इन मामलों को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसलिए यह जरूरी है कि चुनाव आयोग वीवीपैट को खुलवाकर पर्चियों का अनिवार्य मिलान कराए, क्योंकि यह देश के लोकतंत्र का सवाल है.