प्याज के गिरते दाम ने निकाले आंसू


 

प्याज के किसान जरूरत से ज्यादा आपूर्ति के कारण दुख झेल रहे हैं. महाराष्ट्र के प्याज किसान पहले भी आंसू बहा चुके हैं, जान दे चुके हैं, हालत ये है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सरकारी दावे तो छोड़ दीजिए किसानों के लिए फसल की उचित कीमत मिलना लगातार मुश्किल बुना हुआ है. प्याज किसानों को बीते साल के मुकाबले इस साल 4,200 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है. महाराष्ट्र के नासिक से भरत घनदाट की रिपोर्ट.


वीडियो