मक्के के भाव को तरसे किसान फिर क्यों सस्ते आयात को दी मंजूरी


 

मक्के की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग को लेकर बिहार के किसानों ने अनोखा आंदोलन किया है. गुरुवार को किसानों ने अपने-अपने घर के बाहर मक्के का हवन करके सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की. किसानों ने 5 लाख टन मक्के के सस्ते आयात का विरोध किया है.


वीडियो