बीटी कॉटन से किसानों का मोहभंग


 

सस्टेनेबल एग्रीकल्चर यानी कृषि का वो स्वरू जहां खेत में उगाई गई फसल से लेकर मार्केट तक कपड़े तैयार करने का इंतजाम, किसानों को उनका वाजिब हक मिले, कॉटन यानी कपास के किसान बीटी कॉटन छोड़कर वापस जैविक खेती करें और जैविक रंगों से कपड़ों में निखार लाएं कुछ इसी मिशन में लगी हैं कुछ संस्थाएं. ईशा ठाकुर की रिपोर्ट.


वीडियो