FATF से पाकिस्तान को बड़ा झटका


 

पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF के क्षेत्रीय समूह ने ब्लैक लिस्ट में डालने का फैसला किया है. टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 40 में से 32 मानकों में पाकिस्तान फेल रहा जिसके बाद APG ने उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. ब्लैक लिस्ट होने के बाद कर्ज में डूबे पाकिस्तान की हालत और खराब हो सकती है. हालांकि पाकिस्तान ने APG से पाबंदियां लगने की खबरों को गलत बताया है. पाकिस्तान का फोकस अक्टूबर में होने वाली FATF की बैठक में खुद को ब्लैक लिस्ट से बचाने पर होगा.


वीडियो