कम हो रहे है लड़ाकू दस्ते
देश के सेना के लिए एक बुरी खबर है। आने वाले दो सालों में भारतीय वायुसेना के पास लड़ाकू विमानों की भयंकर कमी हो जाएगी। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो सालों में एयरफोर्स के विमान दस्तों की संख्या घट कर 26 रह जाएगी। इस समय हालात ये है कि अगर रफाल और तेजस लड़ाकू विमानों की समय पर सप्लाई हो भी जाए, तब भी वायुसेना को अधिकृत व जरूरी 42 दस्ते नहीं मिल पाएंगे। दिल्ली से शशांक पाठक की रिपोर्ट।