फिर सुलग उठी आज़ादी की आग
स्पेन के कैटोलोनिया प्रदेश में आजादी समर्थक प्रदर्शनों का तांता लग गया है. इस प्रांत को स्पेन से अलग करने की समर्थक ताकतें उनके नेताओं को हुई सज़ा से ख़फा हैं. आखिर कैटोलोनिया के लोग क्यों आजाद होना चाहते हैं? क्या अब उन्हें संतुष्ट करना मुमकिन हो पाएगा?