51 एकड़ जमीन पर 150 करोड़ की लागत से बनेगा फूड पार्क


 

देवास शहर के पास बिंजाना में मेगा फूड पार्क का शुभारम्भ हुआ. इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी शिरकत की. मेगा फूड पार्क करीब 51 एकड़ जमीन पर 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. मेगा फूड पार्क से करीब 5 हजार स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे. इस मौके पर मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को मजबूती देने की लगातार कोशिश हो रही है तकि कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हो सके. कार्यक्रम में देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार भी मौजूद रहे.


वीडियो