मजबूर मजदूर लौट रहे हैं वापस
लॉकडाउन के बाद देशभर के मजदूरों ने अपने घरों की ओर पलायन किया वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 1 करोड 9 लाख प्रवासी मजदूर गांव लौटे थे लेकिन अब एक सर्वे बता रहा है कि दो तिहाई मजदूर या तो शहरों में लौट चुके है या लौटने पर सोच रहे हैं.