फ्रांस ने भारत से कम कीमत में विमान खरीदा
राफेल डील को लेकर अब जो नई खबर आयी है, उससे मोदी सरकार की मुसीबत और बढ़ने वाली है. कांग्रेस पहले से आरोप लगा रही है कि मोदी सरकार ने इस डील में बड़ा घोटाला किया है और अब फ्रांस से जो खबर सामने आयी है, उससे कांग्रेस के आरोप को काफी बल मिल रहा है। फ्रांस सरकार ने भारत के मुकाबले काफी कम कीमत पर राफेल विमान खरीदने का सौदा किया है, और ये विमान भारत को मिल रहे राफेल से ज्यादा अपडेटेड भी हैं.