दाम से लेकर मौसम तक की मार, कैसे बचेंगे देश के किसान?
मौसम की इस उठापटक के बीच किसान फसलों को काटने में जुटे हैं लेकिन मजदूरों की कमी इसमें बड़ी चुनौती बन रही है.डर है कि अगर फसल नहीं कटी तो घर परिवार और जिंदगी का कारोबार कैसे चलेगा. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आशीष कुमार की रिपोर्ट.