राइट टू हेल्थ लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- सिलावट


 

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों को रखा. उन्होंने कहा कि राइट टू हेल्थ लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. ड्राफ्टिंग कमेटी राइट टू हेल्थ विधेयक का मसौदा तैयार कर रही है. शीतकालीन सत्र में विधेयक विधानसभा में पेश होने की संभावना. मंत्री सिलावट ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. 32 मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका लगाई गई है. उन्होंने कहा कि पहले सैंपल की जांच के लिए केवल भोपाल में लैब थी लेकिन अब इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी लैब बन रही है.


वीडियो