बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने पर जोर दे रही सरकार


 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने मीडिया कार्यशाला के जरिए यह जानकारी साझा की. मंत्री ने कहा कि कॉपी चेकिंग, एनसीईआरटी की किताबें बच्चों तक पहुंचाना, उमंग मोड्यूल, पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग, पांचवी आठवीं की परीक्षा सहित स्कूल शिक्षा विभाग ने कई कदम उठाए हैं और सुधार की आगे भी कोशिश जारी रहेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कवायद के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री ने दुख जताते हुए कहा कि अगर पिछले 15 सालों में शिक्षा पर जोर दिया गया होता तो स्कूली शिक्षा की दुर्दशा नहीं होती.


वीडियो