धोखे में सरकार या देश?
भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी. सुब्रह्यमण्यम का दावा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है, इसलिए जल्द ही ये पटरी पर आ जाएगी. लेकिन रोज आने वाली तमाम खबरें कुछ दूसरी तस्वीर सामने रखती हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का तो मानना है कि मौजूदा सरकार अर्थव्यवस्था की बीमारी का निदान ही नहीं कर पा रही है. तो सच क्या है? एक चर्चा.