मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां


 

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने अपने विभागों की एक साल की उपलब्धियां गिनाईं हैं. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में भर्तियां हुई हैं तो शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने की दिशा में भी काम हुआ है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उच्च शिक्षा विभाग के लक्ष्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही नॉलेज कॉरपोरेशन की स्थापना होगी. 2000 करोड़ रुपये से 200 कॉलेजों का आधुनिकीकरण होगा. 300 प्राचार्यों की सीधी भर्ती होगी और लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रति वर्ष 500 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती होगी.


वीडियो