कहते हैं शौक बड़ी चीज है और यही शौक जब हुनर बन जाए तो आदमी नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कोच्चि के एक किसान ने, जिन्होंने अपनी छत पर ही आम की दर्जनों प्रजातियां उगा डाली हैं.